Wednesday, 02 April 2025

जोधपुर AIIMS की नर्स‍िंग ऑफिसर ने ब्‍वॉयफ्रेंड से वीड‍ियो कॉल पर बात करते-करते क‍िया सुसाइड, पत‍ि से थी अनबन


जोधपुर AIIMS की नर्स‍िंग ऑफिसर ने ब्‍वॉयफ्रेंड से वीड‍ियो कॉल पर बात करते-करते क‍िया सुसाइड, पत‍ि से थी अनबन

AIIMS जोधपुर में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर डिंपल ने आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार, 30 मार्च की दोपहर की है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के समय डिंपल अपने बॉयफ्रेंड यश शाखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। डिंपल मूल रूप से गुजरात की रहने वाली थी और जोधपुर के महादेव नगर, बासनी इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिता ने दी पुलिस को तहरीर

बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे के अनुसार, डिंपल के पिता राजू भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चितारा डिंपल जोधपुर AIIMS हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी। 30 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे उनकी साली ने उन्हें फोन कर बताया कि डिंपल के साथ कोई दुर्घटना हो गई है।

परिवार पहुंचा जोधपुर, सहेली ने बताया पूरा घटनाक्रम

सूचना मिलते ही राजू भाई अपने रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डिंपल के साथ उसी मकान में रहने वाली उसकी सहेली ने बताया कि डिंपल ने फांसी का फंदा लगा लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही उसे नीचे उतारा गया और तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने CPR देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक डिंपल की मौत हो चुकी थी।

वीडियो कॉल से खुला राज, यश शाखला ने दी जानकारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि डिंपल ने आत्महत्या के समय वीडियो कॉल यश शाखला नामक युवक से की थी। उसी कॉल के दौरान जब यश को स्थिति संदिग्ध लगी तो उसने डिंपल की सहेलियों को फोन कर जानकारी दी और कहा कि तुरंत जाकर चेक करें। सहेलियों ने जब कमरे में जाकर देखा तो डिंपल फंदे से लटकी हुई थी।

शादीशुदा थी डिंपल, पति से रह रही थी अलग

डिंपल के पिता ने बताया कि करीब चार साल पहले उनकी बेटी की शादी जेनीस बोरवाल नाम के युवक से पालनपुर में हुई थी। विवाह के बाद डिंपल करीब डेढ़ साल ससुराल में रही, लेकिन उसके बाद वह ससुराल नहीं गई। बीते दो साल से वह जोधपुर में AIIMS में कार्यरत थी।

पुलिस जुटी जांच में

फिलहाल बासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मोबाइल कॉल डिटेल, वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। डिंपल के परिवारजनों और सहेलियों के बयान लिए जा रहे हैं। यश शाखला से भी पूछताछ की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts