Tuesday, 01 April 2025

जयपुर में रोडवेज की ज़मीन पर अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस विधायक रफीक खान और रोडवेज प्रबंधक में तीखी बहस


जयपुर में रोडवेज की ज़मीन पर अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस विधायक रफीक खान और रोडवेज प्रबंधक में तीखी बहस

जयपुर के आदर्श नगर क्षेत्र में शनिवार को कांग्रेस विधायक रफीक खान और राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक राकेश राय के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित रोडवेज की ज़मीन पर अतिक्रमण को लेकर तीखी बहस हो गई।

नारायण सिंह सर्किल स्थित पुराने बस स्टैंड को ट्रांसपोर्ट नगर स्थानांतरित किया जा रहा है, और 1 अप्रैल से दिल्ली की ओर जाने वाली बसें वहीं से चलेंगी। इसी को लेकर रोडवेज ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पुराने बस स्टैंड की ज़मीन की सुरक्षा हेतु चारदीवारी का निर्माण शुरू किया था।

स्थानीय कॉलोनीवासियों ने इस ज़मीन से होकर रास्ता बना लिया था, जिसे शनिवार को रोडवेज द्वारा बंद किया जा रहा था। कॉलोनीवासियों की शिकायत पर विधायक रफीक खान मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बहस हो गई। प्रबंधक ने जब रास्ता खाली कराने की बात कही, तो विधायक ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, "तमीज से बात करो, आवाज नीचे रखो।"

इस घटना पर राजस्थान परिवहन निगम के कर्मचारी संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। संघ के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक ने अतिक्रमणकारियों का समर्थन किया और अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की।

मुख्य प्रबंधक राकेश राय ने बताया कि वे सिर्फ उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन कर रहे थे और रास्ते को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है, ताकि आगामी बस संचालन में कोई दुर्घटना ना हो।

Previous
Next

Related Posts