Tuesday, 15 April 2025

RR vs SRH Live Score IPL 2025: हैदराबाद की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के आगे झुकी राजस्थान, SRH ने 44 रनों से दर्ज की बड़ी जीत


RR vs SRH Live Score IPL 2025: हैदराबाद की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के आगे झुकी राजस्थान, SRH ने 44 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

आईपीएल 2025 के इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर दमदार जीत हासिल की है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ गया।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। टीम की इस बड़ी पारी के हीरो रहे ईशान किशन, जिन्होंने सिर्फ 47 गेंदों पर 107 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने भी 31 गेंदों में 67 रन बनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई।

राजस्थान के गेंदबाज़ इस तूफानी बल्लेबाज़ी के आगे पूरी तरह विफल नज़र आए। महंगे स्पेल और ढीली फील्डिंग ने हैदराबाद को रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचा दिया।

जवाब में, राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी अच्छी रही, लेकिन इतना बड़ा लक्ष्य पाने के दबाव में टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 242 रन ही बना सकी। शुरुआत से ही रनरेट का दबाव दिखा और मध्यक्रम में विकेट गिरने से लय टूट गई। नतीजतन, SRH ने यह मुकाबला 44 रनों से अपने नाम कर लिया।

राजस्थान के लिए यह हार उनके टॉस के फैसले की बड़ी कीमत साबित हुई। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी बल्लेबाज़ी इस सीजन में सबसे खतरनाक है।

आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 287 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यह स्कोर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। इस मुक़ाबले में ईशान किशन का नाबाद शतक और ट्रेविस हेड का अर्धशतक हैदराबाद की पारी की सबसे बड़ी खासियत रहे।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था, लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने उनकी रणनीति को नाकाम कर दिया। पहले अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज़ शुरुआत दी। हालांकि अभिषेक जल्दी आउट हो गए, लेकिन हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद जब ऐसा लगा कि हैदराबाद की पारी धीमी पड़ सकती है, तब मैदान पर ईशान किशन का तूफान आया। ईशान ने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, और अंत तक नाबाद लौटे। यह मुकाबला किशन का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला (डेब्यू) मैच था और उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

हैदराबाद के अन्य बल्लेबाज़ों में हेनरिच क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन, अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर 24 रन और अनिकेत वर्मा ने 7 रन का योगदान दिया।

गेंदबाज़ी की बात करें तो राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट झटके। महेश तीक्ष्णा को 2 और संदीप शर्मा को 1 सफलता मिली।

गौरतलब है कि आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी सनराइजर्स हैदराबाद के नाम ही दर्ज है, जब उन्होंने पिछले सीजन आरसीबी के खिलाफ 287/3 रन बनाए थे। इस बार टीम महज़ 1 रन से उस रिकॉर्ड को दोहराने से चूक गई, लेकिन उन्होंने फिर से दिखा दिया कि उनकी बल्लेबाज़ी लाइनअप इस सीज़न में सबसे खतरनाक है।

अब देखना होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर सकेगी या हैदराबाद यह मैच आसानी से जीतकर अंक तालिका में मजबूती से अपनी जगह बनाएगी।

आईपीएल 2025 के इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बना डाले। टीम के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन ने विस्फोटक अंदाज़ में शतक जड़कर राजस्थान के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी।

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ईशान किशन ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर पारी को संभाला और रनगति को रुकने नहीं दिया। किशन ने मैदान के चारों ओर दमदार शॉट्स लगाए और आतिशी अंदाज़ में अपना शतक पूरा किया। नीतीश रेड्डी ने भी उनका भरपूर साथ निभाया और दोनों ने मिलकर हैदराबाद को आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर के करीब पहुंचा दिया।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों के लिए यह दिन बेहद मुश्किल भरा रहा। शुरुआती ओवरों से लेकर डेथ ओवर्स तक कोई भी गेंदबाज़ हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर नियंत्रण नहीं रख सका।

अब राजस्थान के सामने 287 रन का बेहद बड़ा लक्ष्य है, जिसे हासिल करने के लिए उन्हें शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी करनी होगी।

SRH vs RR Live Score, IPL 2025: किशन-रेड्डी की ताबड़तोड़ साझेदारी, 13 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 178/2

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की आक्रमक बल्लेबाज़ी लगातार जारी है। ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद जहां राजस्थान को एक मौके की उम्मीद जगी थी, वहीं ईशान किशन और नीतीश रेड्डी ने मिलकर रनगति में कोई गिरावट नहीं आने दी।

दोनों बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए और राजस्थान के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। ताजा हालात के मुताबिक, 13 ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 178 रन हो चुका है। ईशान किशन अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और नीतीश रेड्डी तेजी से रन बना रहे हैं।

राजस्थान के लिए अब मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि हैदराबाद का रनरेट लगातार 13 से ऊपर बना हुआ है। डेथ ओवर्स में टीम 220-230 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर सकती है, जिससे मुकाबला एकतरफा हो सकता है।

SRH vs RR Live Scor IPL 2025: पावरप्ले में हैदराबाद का तूफान, 6 ओवर में 94 रन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में पावरप्ले में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की है। टीम ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना डाले हैं। राजस्थान के गेंदबाज़ों की इस दौरान जमकर कुटाई हुई

सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार शुरुआत को राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक और ट्रेविस हेड ने मिलकर पारी की शुरुआत में तेजी से रन बटोरे, लेकिन तीक्ष्णा ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवा दिया।

अभिषेक शर्मा ने केवल 11 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए और बेहद आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन उनकी यह तूफानी पारी लंबी नहीं चली। इस विकेट के साथ राजस्थान को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हैदराबाद अभी भी मजबूत शुरुआत कर चुका है।

आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान रियान पराग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह फैसला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में लिया गया है।

टॉस के बाद रियान पराग ने बताया कि टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल होंगे। रियान के कप्तान बनने के साथ राजस्थान रॉयल्स की रणनीति में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:

  • यशस्वी जायसवाल

  • शुभम दुबे

  • नीतीश राणा

  • रियान पराग (कप्तान)

  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

  • शिमरॉन हेत्मायर

  • जोफ्रा आर्चर

  • महेश तीक्ष्णा

  • तुषार देशपांडे

  • संदीप शर्मा

  • फजलहक फारूकी

इंपैक्ट सब: संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कवेना मफाका

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI:

  • ट्रेविस हेड

  • अभिषेक शर्मा

  • ईशान किशन

  • नीतीश कुमार रेड्डी

  • हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर)

  • अनिकेत वर्मा

  • अभिनव मनोहर

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • सिमरनजीत सिंह

  • हर्षल पटेल

  • मोहम्मद शमी

इंपैक्ट सब: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर

फैंस को इस मुकाबले से दोनों ही टीमों के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। खासतौर पर रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान की रणनीति और परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

    Previous
    Next

    Related Posts