Monday, 31 March 2025

पाली: पिकअप की टक्कर से 12वीं की छात्रा का पैर कटा, परिजन कटे हुए पैर को थैली में बर्फ डालकर अस्पताल पहुंचे


पाली: पिकअप की टक्कर से 12वीं की छात्रा का पैर कटा, परिजन कटे हुए पैर को थैली में बर्फ डालकर अस्पताल पहुंचे

पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा (15) का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरी टैक्सी को धोलेरिया शासन गांव के मोड़ पर टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा का पैर का पंजा कटकर अलग हो गया। उसे तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार मनीषा अपनी मां अमिया देवी के साथ टैक्सी में सवार होकर ननिहाल जा रही थी। तभी तेज रफ्तार गैस टंकियों से भरी पिकअप ने टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप जब्त कर चालक को हिरासत में लिया।

मनीषा के परिजन कटे हुए पैर को थैली में बर्फ डालकर अस्पताल ले गए, उम्मीद थी कि डॉक्टर उसे फिर से जोड़ देंगे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। बाद में परिजनों ने दुखी मन से पंजे को दफना दिया।

रिश्तेदारों ने बताया कि मनीषा के पिता शंकरलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उनका जोधपुर में इलाज चल रहा है। वे मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। मनीषा का एक 10 साल का छोटा भाई भी है। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है और इलाज को लेकर चिंतित है।

    Previous
    Next

    Related Posts