मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को अपने सरकारी निवास पर आमजन के साथ होली का उत्सव धूमधाम से मनाया।उन्होंने गुलाल लगाकर सभी को शुभकामनाएं दीं और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली सौहार्द, भाईचारे और समरसता का पर्व है। यह त्यौहार आपसी प्रेम और एकता को और मजबूत करने का अवसर देता है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेशवासियों से समाज में सौहार्द और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील की।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ होली खेली और अबीर-गुलाल उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया। पूरे माहौल में चंग की थाप और होली के पारंपरिक गीतों की गूंज रही, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया।