Friday, 23 May 2025

सवाई माधोपुर में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या, लूटपाट के दौरान वारदात को दिया अंजाम


सवाई माधोपुर में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या, लूटपाट के दौरान वारदात को दिया अंजाम

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला गांव में लूटपाट के इरादे से एक बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात उस वक्त हुई जब 62 वर्षीय रमापति मीणा खेत में पशुओं के लिए चारा काट रही थीं।

लूटपाट के दौरान हमला, घायल अवस्था में दी जानकारी

जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने महिला के गले में पहने सोने-चांदी के जेवर लूटने के लिए उन पर धारदार हथियार से हमला किया। महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की और घायल अवस्था में गांव के बच्चों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

जयपुर रेफर के दौरान मौत, परिजनों ने किया धरना

घटना की सूचना पर परिजन घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव लौटे और धरने पर बैठ गए।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

सूचना मिलते ही सुरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला के गले पर गहरे कट के निशान हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts