Thursday, 22 May 2025

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: साइंस में प्रीति, कॉमर्स में कंगना और आर्ट्स में चार छात्राएं टॉपर


राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: साइंस में प्रीति, कॉमर्स में कंगना और आर्ट्स में चार छात्राएं टॉपर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए। इस बार विज्ञान (साइंस), वाणिज्य (कॉमर्स) और कला (आर्ट्स) – तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया गया। परिणाम को बोर्ड प्रशासक महेशचंद शर्मा ने जारी किया।

इस वर्ष भी लड़कियों ने सभी संकायों में बॉयज से बेहतर प्रदर्शन किया है। तीनों संकायों में टॉपर छात्राएं रही हैं।

रिजल्ट प्रतिशत:

  • साइंस संकाय: 98.43%

  • कॉमर्स संकाय: 99.07%

  • आर्ट्स संकाय: 97.78%
    टॉपर छात्राएं:
    साइंस टॉपर:प्रीति99.80% अंक

    कॉमर्स टॉपर:कंगना99.20% अंक

आर्ट्स टॉपर्स (संयुक्त रूप से):अनुप्रिया राठौड़,प्रगति अग्रवाल,प्रियंकाऔर उर्मिलासभी को 99.60% अंक प्राप्त हुए हैं।

तीनों संकायों में इस वर्ष लड़कियों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा किया। बोर्ड प्रशासन ने भी इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए छात्राओं को बधाई दी।

रिजल्ट कहां देखें: विद्यार्थी अपना परिणाम RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं:

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in

  • rajresults.nic.in

Previous
Next

Related Posts