Thursday, 22 May 2025

राजस्थान बोर्ड 12 वीं का परीक्षा परिणाम 22 मई को होगा घोषित, शाम 5 बजे जारी होंगे सभी संकायों के रिजल्ट


राजस्थान बोर्ड 12 वीं का परीक्षा परिणाम 22 मई को होगा घोषित, शाम 5 बजे जारी होंगे सभी संकायों के रिजल्ट

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 22 मई 2025 को घोषित किया जाएगा। बोर्ड प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस वर्ष साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। परिणाम बुधवार शाम 5 बजे बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअली इस रिजल्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि बोर्ड प्रशासक और अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे।

इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 8,93,616 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें:

  • साइंस संकाय: 2,73,984 विद्यार्थी

  • कॉमर्स संकाय: 28,250 विद्यार्थी

  • आर्ट्स संकाय: 5,87,475 विद्यार्थी

  • वरिष्ठ उपाध्याय: 3,907 विद्यार्थी

बोर्ड सचिव ने यह भी बताया कि परीक्षाफल पिछले साल की तरह इस बार भी तीनों संकायों के लिए एकसाथ जारी किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को परिणाम की प्रतीक्षा में अलग-अलग दिन परेशान न होना पड़े। परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [rajeduboard.rajasthan.gov.in] पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Previous
Next

Related Posts