दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। करीब 7 बजे शुरू हुई तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने राजधानी के कई इलाकों में तबाही मचा दी। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। तेज हवाओं के चलते अनेक स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पहली घटना हजरत निजामुद्दीन इलाके की है, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति के सिर पर लोहे का खंभा गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक बैसाखी के सहारे सड़क पार कर रहा था, तभी हवा के तेज झोंके से पेड़ और खंभा उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना गोकुलपुरी इलाके में हुई। यहां भी तेज हवाओं के कारण एक पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। इस दुर्घटना में दो मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
दिल्ली के कई इलाकों में आंधी के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ट्रैफिक जाम, सड़कें अवरुद्ध और टूटे बिजली तारों के कारण प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। बिजली विभाग और नगर निगम की टीमें क्षति का आकलन कर राहत कार्य में जुटी हैं।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था और शाम को भारी आंधी-तूफान की चेतावनी दी थी। आने वाले दिनों में भी मौसम का ऐसा मिजाज बना रह सकता है।