Thursday, 22 May 2025

प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, डमी अभ्यर्थियों के सहारे 31 सरकारी कर्मचारी भर्ती, एसओजी ने दर्ज की एफआईआर


 प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, डमी अभ्यर्थियों के सहारे 31 सरकारी कर्मचारी भर्ती, एसओजी ने दर्ज की एफआईआर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में पिछले 5 वर्षों के भीतर हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें 31 अभ्यर्थी डमी उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठाकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सफल रहे। इस मामले में बुधवार को एसओजी, जयपुर ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसओजी एडीजी वीके सिंह के अनुसार, सभी सरकारी विभागों से पिछले पांच साल की भर्तियों का ब्यौरा मांगा गया था। इसके साथ यह निर्देश भी दिए गए थे कि वे यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा देने वाला व्यक्ति और वर्तमान में सेवा दे रहा कर्मचारी एक ही है या नहीं। इस सत्यापन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिति गठित की गई।

समिति की रिपोर्ट में यह सामने आया कि बीकानेर, चूरू, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और पाली संभागों में ऐसे 31 कर्मचारी हैं जिन्होंने परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स को बैठाया और खुद की जगह नौकरी हासिल की।

जांच में सामने आया कि कई मामलों में फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक दस्तावेज मेल नहीं खाते। इनमें पीटीआई, लैब असिस्टेंट, विशेष शिक्षक, कनिष्ठ सहायक सहित कई पदों पर तैनात कर्मचारी शामिल हैं।

एफआईआर में नामजद प्रमुख नाम:रूपेन्द्र सिंह चौधरी (पाली),सुनील विश्नोई (जालौर),दिनेश सारण (बाड़मेर),नरेश प्रताप, पाबूराम विश्नोई, सुशीला (सांचौर), मनोज कुमार (नागौर), रिडमल राम (सांचौर) इनके फोटो व हस्ताक्षरों में विसंगति पाई गई।

कुछ अन्य शामिल कर्मचारी:अजमल मीना (प्रयोगशाला सहायक, चौथ का बरवाड़ा),मनराज मीना (प्रयोगशाला सहायक, लोहरवाड़ा),नवीन कुमार नेहरा (पीटीआई, डीग),खुशराज सिंह मीना (पुस्तकालयाध्यक्ष, दवावास),मुकेश कुमार चौधरी (पीटीआई, थौबउ),विजय कुमार मीना (कनिष्ठ सहायक, बागरी नगर),सुरेश कुमार (कनिष्ठ सहायक, डायल),ओमप्रकाश (अध्यापक, बंधा कुआ),मनोहरलाल (प्रयोगशाला सहायक, टांपी),श्रवण कुमार (कनिष्ठ सहायक, होती गांव),अरुण कुमार बिश्नोई (कनिष्ठ सहायक, गलिफा),रावताराम (प्रयोगशाला सहायक, मालवाड़ा) अब इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसओजी आगे की जांच कर रही है और जल्द ही पूछताछ व गिरफ्तारी की कार्रवाई हो सकती है।

Previous
Next

Related Posts