ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) पहली बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। वे सुबह लगभग 9:50 बजे दिल्ली से बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचेंगे। इस दौरान वह देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री बीकानेर जिले के पलाना गांव में आयोजित एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे पर उनके साथ राज्यपाल हरिभाई बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे। पीएम का बीकानेर में कुल तीन घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है।
अमृत भारत स्टेशन योजना: पीएम मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित स्वरूप का उद्घाटन करेंगे, जिसे करणी माता मंदिर की स्थापत्य शैली में तैयार किया गया है। साथ ही, वे बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस योजना के तहत देश के 1300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक यात्री सुविधाओं और सांस्कृतिक पहचान के साथ विकसित किया जा रहा है।
25 प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में ₹26,000 करोड़ की लागत वाली 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें शामिल हैं:
750 किमी लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन और रखरखाव (₹3,240 करोड़ की लागत से)
900 किमी अतिरिक्त नए राजमार्गों का निर्माण
बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाएं
राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन
झुंझुनूं में ग्रामीण जलापूर्ति व फ्लोरोसिस शमन योजना
पाली के 7 शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं का पुनर्गठन (अमृत 2.0 के तहत)
कलासर (500 मेगावाट) और शिंभू का भुर्ज (300 मेगावाट) सौर ऊर्जा परियोजनाएं
फतेहगढ़-द्वितीय विद्युत स्टेशन का विस्तार
पलाना गांव में विशाल सभा की तैयारियां: सभा स्थल को 54 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जिनमें से अग्रिम ब्लॉक VVIP, मीडिया और महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। सभा में एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
50 बेड का अस्थायी अस्पताल: गर्मी को देखते हुए प्राथमिक उपचार और भर्ती की सुविधा वाला अस्पताल बनाया गया है।
हर ब्लॉक में 100 पानी कैम्पर और जगह-जगह पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे।
विधानसभावार भोजन की अलग व्यवस्था की गई है।
सामरिक दृष्टिकोण से नाल एयरबेस का महत्व: नाल एयरफोर्स स्टेशन पर पीएम मोदी सेना के अधिकारियों से भी मिल सकते हैं। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने नाल एयरबेस को भी निशाना बनाया था, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसका करारा जवाब दिया। यह एयरबेस पाकिस्तान सीमा से महज 150 किमी दूर स्थित है और प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में भी इसकी ऐतिहासिक भूमिका रही है।