Thursday, 22 May 2025

बीकानेर की ऊन फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत, एक गंभीर


बीकानेर की ऊन फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत, एक गंभीर

बीकानेर के करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ऊन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे चार श्रमिकों में से तीन की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसा सुबह करीब पौने 11 बजे भवानी वूलन मील (राम राम-सा फैक्ट्री) में हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अनिल कुमार चांगरा (36), गणेश (28) और सागरराज लखन (30) के रूप में हुई है। चौथे श्रमिक ओमप्रकाश को बेहोशी की हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों श्रमिक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतरे, और गैस की मौजूदगी के कारण एक-एक कर बेहोश हो गए। अन्य कामगारों ने उन्हें बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप
परिजनों और अन्य मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोई भी सुरक्षा उपकरण या गैस मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी। बिना मास्क और सुरक्षा बेल्ट के श्रमिकों को टैंक में उतार दिया गया, जो उनकी मौत का कारण बना।

प्रशासनिक कार्रवाई शुरू
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा और मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts