Wednesday, 18 June 2025

“कतरे-कतरे का हिसाब लिया जाएगा”: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर से पीएम मोदी का पाकिस्तान को चेतावनी भरा संदेश


“कतरे-कतरे का हिसाब लिया जाएगा”: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर से पीएम मोदी का पाकिस्तान को चेतावनी भरा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर के पलाना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने साफ कहा कि भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा और एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।

बीकानेर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने नाल एयरबेस पर वायुसेना जवानों से मुलाकात, करणी माता मंदिर में दर्शन, और देशनोक से 103 अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ₹26,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

ऑपरेशन सिंदूर और आतंक के खिलाफ संकल्प: पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात, जिसमें हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, उसका करारा जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ तीन सिद्धांत स्थापित किए: हमला होगा तो करारा जवाब मिलेगा। भारत एटम बम की धमकियों से डरता नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी और उनके सरपरस्त अब एक ही माने जाएंगे।

पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी: प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा:भारत के खिलाफ आतंक को हथियार बनाना अब महंगा पड़ेगा। पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगी। उन्होंने कहा कि “हर आतंकी हमले की कीमत अब पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था चुकाएगी।

उन्होंने बीकानेर के नाल एयरबेस का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने इसे भी निशाना बनाया, लेकिन वो रत्तीभर नुकसान नहीं पहुंचा पाया। जबकि रहीमयार खान एयरबेस आज ICU में है।

मेरी नसों में अब लहू नहीं, सिंदूर दौड़ रहा है: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि अब मोदी के नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर दौड़ रहा है। पाकिस्तान भूल गया है कि भारत अब कमजोर नहीं, बल्कि आत्मविश्वासी और सशक्त नेतृत्व वाला राष्ट्र है।

उन्होंने बताया कि पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भी उनकी पहली सभा राजस्थान में हुई थी, और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी फिर से बीकानेर में सभा हो रही है—यह वीर भूमि का तप है।

Previous
Next

Related Posts