Friday, 23 May 2025

एसएमएस हॉस्पिटल में गलत खून चढ़ाने से गर्भवती महिला की मौत


एसएमएस हॉस्पिटल में गलत खून चढ़ाने से गर्भवती महिला की मौत

जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में स्वास्थ्य तंत्र की एक और भयावह चूक सामने आई है, जहां एक 23 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत कथित तौर पर गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने से हो गई। मृतक महिला टोंक जिले के निवाई की निवासी थी और उसे 12 मई को एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया था। महिला को टीबी और प्रेग्नेंसी से जुड़ी जटिलताएं थीं।
डॉक्टरों के अनुसार, महिला को शुरू से ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया और बाद में हालत बिगड़ने पर उसे बायपेप मशीन और फिर 15 मई को वेंटिलेटर पर रखा गया। 19 मई को महिला की डिलीवरी करवाई गई, क्योंकि गर्भ में पल रहे बच्चे की धड़कन नहीं मिल रही थी। डिलीवरी के बाद महिला का हीमोग्लोबिन गिर गया, जिसके चलते उसे रक्त चढ़ाने की जरूरत बताई गई।
परिजनों का आरोप है कि महिला का ब्लड ग्रुप B+ था, लेकिन उसे A+ ब्लड चढ़ा दिया गया, जिससे महिला के शरीर में प्रतिक्रिया हुई और वह कांपने लगी। डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ाना तुरंत रोक दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों द्वारा दी गई ब्लड की पर्ची में एचआईडी नंबर और नाम तो लिखा गया, लेकिन ब्लड ग्रुप मेंशन नहीं किया गया और बिना ब्लड सैंपल की जांच किए ब्लड बैंक ने A+ ब्लड भेज दिया।
एसएमएस अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिला की स्थिति पहले से ही अत्यंत गंभीर थी। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन में कहां गलती हुई।
मृतका की यह दूसरी डिलीवरी थी और वह टीबी से ग्रसित थी, जिससे उसके फेफड़े भी प्रभावित हो चुके थे। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौत की मुख्य वजह उसकी पहले से बिगड़ी हालत थी, परिजन इसे चिकित्सकीय लापरवाही का परिणाम बता रहे हैं और सही जांच व जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में भी ब्लड ट्रांसफ्यूजन जैसी गंभीर प्रक्रिया में इतनी लापरवाही कैसे हो सकती है।

Previous
Next

Related Posts