रियासत काल से चली आ रही सम्राट की सवारी शुक्रवार को टोंक में भव्य और ऐतिहासिक रूप से निकाली गई। इस दौरान ऊंटगाड़ियों, घोड़ों के लवाजमे, बैंड-बाजों और सजीव झांकियों ने सम्राट सवारी को बेहद खास बना दिया।
पहली बार सम्राट की सवारी में सनातनी झलक दिखी, जिससे लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया।शिव तांडव, मसान अघोरी की होली, बरसाना की लट्ठमार होली और राधा-कृष्ण की फूलों की होली की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।सम्राट सवारी पर शहरवासियों ने गुलाल उड़ाया और छतों से रंग-गुलाल और पुष्पवर्षा की।
सम्राट की सवारी अजमेर वालों की कोठी से प्रारंभ होकर छीपो का मोहल्ला, जोशियों का मोहल्ला, माणक चौक, महावीर चौक, टिक्कीवालों का मोहल्ला, निजाम सेठ की हवेली, संघपुरा, घंटाघर, मुख्य बाजार, बड़ा कुआं, नगर बाग रोड, बड़ा तख्ता गली, श्याम मंदिर और नौशे मियां के पुल से होते हुए वापस अजमेर वालों की कोठी पहुंची।
शिव तांडव होली: भगवान शिव की रौद्र रूप में नृत्य करती झांकी।
मसान होली: काशी की प्रसिद्ध मसान होली का जीवंत प्रदर्शन।
बरसाना की लट्ठमार होली: राधा-कृष्ण की लीलाओं का सजीव मंचन।
राधा-कृष्ण की फूलों की होली: भव्य पुष्पवर्षा के साथ झांकी।
बाल गोपाल और सखाओं की होली: कृष्ण सखाओं की टोलियां रंगों से सराबोर।
सम्राट सवारी में पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, सम्राट सवारी आयोजन समिति के संयोजक ओमप्रकाश पांडे, दिलीप जैन, रामचरण साहू, लड्डू किराड़ सहित हजारों शहरवासियों ने भाग लिया।पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। सम्राट सवारी के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी, उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी,एसडीएम हुकमीचंद, कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल और पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह,भारी पुलिस बल जुलूस के साथ तैनात रहा। जुलूस में मौजूद गणमान्य लोग:
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: