Friday, 14 March 2025

जयपुर ग्रामीण डीएसटी व थाना अमरसर की बड़ी कार्रवाई: जाली करेंसी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार


जयपुर ग्रामीण डीएसटी व थाना अमरसर की बड़ी कार्रवाई: जाली करेंसी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और थाना अमरसर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली भारतीय करेंसी बनाने और सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी: सचिन यादव (21), पुत्र रामावतार, निवासी हरदा वाली ढाणी, बिलान्दपुर, थाना अमरसर

बरामद नकली नोट:100 रुपये के 390 नोट (₹39,000),200 रुपये के 330 नोट (₹66,000), कुल जाली करेंसी: ₹1,05,000

बरामद सामान:नकली नोट बनाने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला प्रिंटर,रंगों की 6 स्याही बोतलें, प्रिंटिंग पेपर, कैंची, कटर और स्केल, जाली करेंसी सप्लाई करने में प्रयुक्त बाइक (RJ 14 ZK 1289)

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था। डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि अमरसर क्षेत्र में जाली करेंसी का गिरोह सक्रिय है।
गुरुवार को विशेष सूचना के आधार पर थाना अमरसर व डीएसटी की टीम ने धानोता गांव से पहले राडावास रोड पर नाकाबंदी की।नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक RJ 14 ZK 1289 को रोका गया।बाइक सवार सचिन यादव को हिरासत में लिया गया, तलाशी में 1.05 लाख की नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई।आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से नकली नोट बनाने के उपकरण जब्त किए गए।

जाली नोटों की सप्लाई में कौन-कौन शामिल?

पुलिस अब जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने नकली नोट बनाए और कहां-कहां सप्लाई किए।यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।आरोपी से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

अग्रिम अनुसंधान: एसएचओ शाहपुरा हेमराज को सौंपा गया।

    Previous
    Next

    Related Posts