राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों संग धूमधाम से होली मनाई।
21 मोती डूगरी स्थित उनके कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में भव्य रंग-गुलाल के साथ धूलंडी का उत्सव मनाया गया।
टीकाराम जूली ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर रंग खेला, फाग गीत गाए और पारंपरिक धुनों पर नृत्य किया।समर्थकों और स्थानीय लोगों ने गुलाल और फूलों की बारिश के साथ नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूरी तरह रंगों में सराबोर नजर आए।उन्होंने समर्थकों के साथ पारंपरिक होली गीत गाए और चंग की थाप पर थिरके। फूलों और अबीर-गुलाल के बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर होली का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया।इस दौरान पारंपरिक लोकगीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा माहौल संगीतमय हो गया।
होली मिलन समारोह के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे और प्रेम का त्योहार है। यह रंगों का पर्व हमें समाज में सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने की सीख देता है।