Friday, 14 March 2025

मेहंदवास पुलिस और डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई: 10 लाख की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार


मेहंदवास पुलिस और डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई: 10 लाख की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

टोंक जिले की मेहंदवास पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 10 लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

होली के त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है। महिला के पास से 44.93 ग्राम शुद्ध स्मैक जब्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय के आदेश से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी और डीएसपी राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनएच 52 डारड़ा कट के पास यह कार्रवाई की।

संदिग्ध गतिविधि के आधार पर महिला को रोका गया, लेकिन वह घबराकर तेज़ी से भागने लगी।पुलिस ने महिला को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें उसके पास एक लाल मेहरून रंग के बैग में सफेद पाउडरनुमा पदार्थ मिला। पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारियों ने इसे परखा, तो यह मादक पदार्थ स्मैक निकला।

स्मैक का कुल वजन 46.08 ग्राम (थैली सहित), शुद्ध वजन 44.93 ग्राम निकला।एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया।

नाम: श्रीमती नसीम (32)पति का नाम: मुख्त्यार तेली
निवासी: अंबिका कॉलोनी, गैस गोदाम के पास, धन्ना तलाई, थाना कोतवाली, टोंक

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि होली के त्यौहार के दौरान नशे की तस्करी को रोकने के लिए विशेष गश्त और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।अवैध नशे की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।आरोपी महिला से आगे की पूछताछ जारी है, जिससे अन्य तस्करों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Previous
Next

Related Posts