राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 2 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन, बारिश, तेज हवा, ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की नई चेतावनी के अनुसार सीकर, नागौर, कोटपूतली और अलवर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर और भरतपुर में हल्की बारिश, 20-30 किमी/घंटा की गति से हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी है।