Wednesday, 12 March 2025

माउंट आबू का नाम ‘आबू राज’ करने की मांग, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र


माउंट आबू का नाम ‘आबू राज’ करने की मांग, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र

राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू अब नाम परिवर्तन की मांग को लेकर चर्चा में है। लंबे समय से संत और ऋषियों द्वारा इसका नाम बदलने की मांग उठाई जाती रही है, और अब इस मुद्दे को राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और आबू विधायक समाराम गरासिया ने भी आगे बढ़ाया है। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर माउंट आबू का नाम ‘आबू राज’ किए जाने की मांग की है।

आबू पर्वत का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने अपने पत्र में लिखा कि सिरोही जिले का आबू पर्वत सनातन धर्म का आस्था केंद्र रहा है। यहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है और यह आबू राज तीर्थ के नाम से प्राचीन काल से प्रसिद्ध रहा है। उनका कहना है कि पूर्व में सत्तासीन सरकार ने इसका नाम आबू राज तीर्थ से बदलकर माउंट आबू कर दिया था, लेकिन अब इसका पुराना धार्मिक नाम वापस लौटाया जाना चाहिए।

मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग

ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री से माउंट आबू में खुले में मांस की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक स्थल है और मांस व शराब की खुले में बिक्री से श्रद्धालुओं को धार्मिक आघात पहुंचता है।

नाम परिवर्तन की मांग को लेकर बढ़ा दबाव

इस मुद्दे को लेकर स्थानीय जनता और धार्मिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। लोग माउंट आबू के ऐतिहासिक नाम ‘आबू राज तीर्थ’ को पुनः स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts