Tuesday, 01 April 2025

राजस्थान में मार्च की शुरुआत में ही हीटवेव का असर, बाड़मेर-जालोर में तापमान 40°C के पार


राजस्थान में मार्च की शुरुआत में ही हीटवेव का असर, बाड़मेर-जालोर में तापमान 40°C के पार

राजस्थान में गर्मी ने समय से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बाड़मेर और जालोर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज और कल (12 मार्च) के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

बाड़मेर रहा सबसे गर्म, जालोर भी 40°C पार

सोमवार को राज्य में सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में दर्ज की गई, जहां का अधिकतम तापमान 41°C पहुंच गया। इसके अलावा जालोर का तापमान 40.1°C दर्ज किया गया। इन दोनों जिलों में दोपहर के समय हीटवेव चली, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) बाड़मेर और उसके आसपास के जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की। वहीं, कल (12 मार्च) जालोर जिले में भी हीटवेव का अलर्ट रहेगा

राजस्थान के अन्य जिलों में भी तेज गर्मी

सोमवार को राजस्थान के कई शहरों में तापमान बढ़ा, जिनमें:

  • पाली – 38°C
  • झुंझुनूं – 35.7°C
  • प्रतापगढ़ – 36.8°C
  • दौसा – 36.2°C
  • करौली – 35.4°C
  • सिरोही – 38.3°C
  • डूंगरपुर – 38.2°C
  • नागौर – 37.7°C
  • चूरू – 36.6°C
  • बीकानेर – 38°C
  • जोधपुर – 38.1°C
  • जैसलमेर – 39.5°C
  • उदयपुर – 36°C
  • चित्तौड़गढ़ – 38.4°C
  • कोटा – 35.3°C
  • अजमेर – 36.1°C
  • जयपुर – 34.6°C
  •  

मार्च में हीटवेव, क्या है वजह?

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में हीटवेव अमूमन मार्च के तीसरे या आखिरी सप्ताह में शुरू होती है। लेकिन इस साल मार्च के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी बढ़ गई है

हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह:

  • बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर में धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें
  • बाहर जाने से पहले छाते या टोपी का इस्तेमाल करें।

होली पर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के 8 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है

  • 13 मार्च – बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।
  • 14 मार्च – जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा और करौली जिलों में दोपहर बाद बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है।
Previous
Next

Related Posts