राजस्थान में गर्मी ने समय से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बाड़मेर और जालोर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज और कल (12 मार्च) के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को राज्य में सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में दर्ज की गई, जहां का अधिकतम तापमान 41°C पहुंच गया। इसके अलावा जालोर का तापमान 40.1°C दर्ज किया गया। इन दोनों जिलों में दोपहर के समय हीटवेव चली, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) बाड़मेर और उसके आसपास के जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की। वहीं, कल (12 मार्च) जालोर जिले में भी हीटवेव का अलर्ट रहेगा।
सोमवार को राजस्थान के कई शहरों में तापमान बढ़ा, जिनमें:
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में हीटवेव अमूमन मार्च के तीसरे या आखिरी सप्ताह में शुरू होती है। लेकिन इस साल मार्च के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी बढ़ गई है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह:
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के 8 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है।