पाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि "प्रदेश की सरकार पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है, खुद सत्ताधारी पार्टी के विधायक काम नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं।"
सचिन पायलट ने कहा कि "मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सरकार में हैं या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि "मीणा इस्तीफा देना चाहते हैं, लेकिन सरकार उसे स्वीकार नहीं कर रही है।""उनके विभाग में कोई काम नहीं हो रहा, जो जनता के साथ एक मजाक है।""भाजपा सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।"
रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने को लेकर सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- "सरकार ने नकल रोकने के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन उन पर पर्याप्त सफलता नहीं मिली।""अब भी परीक्षाओं में कई विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है।"
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर आर्थिक अपराधों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि-"शेयर बाजार हो, बैंक लोन हो, कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।""भ्रष्टाचार की परतें अब खुलने लगी हैं और भाजपा नेताओं को जनता के बीच आकर इनका जवाब देना होगा।"
"राहुल गांधी भी इस मामले में JPC (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग कर चुके हैं।"
"किसानों की फसल खरीद समय पर नहीं हो रही है।: कांग्रेस सरकार के समय जो जिले बनाए गए थे, भाजपा सरकार उन्हें मनमाने तरीके से खत्म कर रही है।"
"यह कांग्रेस और NSUI की सामाजिक जिम्मेदारी है, जो युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए निकाली जा रही है।" "अब तक 15,000 से ज्यादा युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई है।"