Monday, 03 March 2025

एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश की सरकार का सवा साल का कार्यकाल निराशाजनक


एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश की सरकार का सवा साल का कार्यकाल निराशाजनक

पाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि "प्रदेश की सरकार पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है, खुद सत्ताधारी पार्टी के विधायक काम नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं।"

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर सरकार घिरी

सचिन पायलट ने कहा कि "मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सरकार में हैं या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि "मीणा इस्तीफा देना चाहते हैं, लेकिन सरकार उसे स्वीकार नहीं कर रही है।""उनके विभाग में कोई काम नहीं हो रहा, जो जनता के साथ एक मजाक है।""भाजपा सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।"

रीट परीक्षा में नकल रोकने में सरकार विफल

रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने को लेकर सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- "सरकार ने नकल रोकने के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन उन पर पर्याप्त सफलता नहीं मिली।""अब भी परीक्षाओं में कई विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है।"

"केंद्र सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने में जुटी"

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर आर्थिक अपराधों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि-"शेयर बाजार हो, बैंक लोन हो, कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।""भ्रष्टाचार की परतें अब खुलने लगी हैं और भाजपा नेताओं को जनता के बीच आकर इनका जवाब देना होगा।"

"राहुल गांधी भी इस मामले में JPC (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग कर चुके हैं।"

"किसानों की फसल खरीद में देरी, जिलों को खत्म कर रही भाजपा सरकार": उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए।

"किसानों की फसल खरीद समय पर नहीं हो रही है।: कांग्रेस सरकार के समय जो जिले बनाए गए थे, भाजपा सरकार उन्हें मनमाने तरीके से खत्म कर रही है।"

"NSUI नशा मुक्ति अभियान चला रही, वोट नहीं मांग रही: पाली में NSUI की 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो' साइकिल यात्रा में शामिल हुए पायलट ने कहा कि यह कोई चुनावी यात्रा नहीं है।

"यह कांग्रेस और NSUI की सामाजिक जिम्मेदारी है, जो युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए निकाली जा रही है।" "अब तक 15,000 से ज्यादा युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई है।"

Previous
Next

Related Posts