प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक होटल से बाबा को हिरासत में लिया और बाद में जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया। बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में एक युवक सुसाइड का प्रयास कर रहा है। सूचना पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे, जहां IITian बाबा अभय सिंह मिले। पूछताछ में बाबा ने बताया कि वह गांजे के नशे में थे और नशे की हालत में कोई सूचना दी हो तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
पुलिस की तलाशी में बाबा के पास 1.50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांजा जब्त किया और बाबा को हिरासत में लिया। हालांकि, गांजे की मात्रा कम होने के कारण बाबा को जमानत पर छोड़ दिया गया।
पूरे मामले पर बाबा ने बयान देते हुए कहा, "मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं। अगर इस प्रसाद पर केस करोगे, तो कुंभ में इतने लोग इसे पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत में ये तो अंडरस्टुड है।"
बता दें कि IITian बाबा अभय सिंह उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर एक विवादित भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि "इस बार पाकिस्तान जीतेगा, विराट कोहली चाहे जितनी भी मेहनत कर लें, भारत नहीं जीतेगा।" इस बयान के बाद बाबा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, बाबा को फिलहाल जमानत मिल गई है, लेकिन उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।