Monday, 03 March 2025

राजस्थान में ठंड बढ़ी, आज से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय, 4-5 मार्च को होगी सर्दी तेज


राजस्थान में ठंड बढ़ी, आज से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय, 4-5 मार्च को होगी सर्दी तेज

राजस्थान में हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के आसपास बादल छाने की संभावना है, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

4-5 मार्च को तापमान गिरेगा, सर्दी लौटेगी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 4-5 मार्च से बीकानेर और जयपुर संभाग में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। शेखावाटी इलाके में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है, जिससे सुबह और रात के समय सर्दी बढ़ सकती है।

उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की ठंडक बरकरार

इससे पहले, राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों में रविवार को हल्के बादल छाए रहे।

  • जयपुर, सीकर, अलवर, पिलानी, अजमेर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर और सिरोही में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

जयपुर में बादल छाए, हल्की ठंडक बनी रही

राजधानी जयपुर में रविवार सुबह आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर में कुछ इलाकों में बादल छा गए। शाम तक बादल बने रहे, जिससे दिन में भी हल्की ठंडक बनी रही।

  • भीलवाड़ा में रविवार को 34.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया।
  • श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे कम था।
  • चूरू, माउंट आबू, झुंझुनूं, दौसा, फतेहपुर, सिरोही, बारां और पिलानी में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
  • जयपुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से थोड़ा नीचे था।

7 मार्च से फिर बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि 7 मार्च के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर से वृद्धि होगी और यह सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है

Previous
Next

Related Posts