जयपुर राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा गया। बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में तेज हवा, बादल और हल्की बारिश दर्ज की गई।
बीकानेर, चूरू, सीकर: तेज आंधी चली, जिससे तापमान में गिरावट आई।जयपुर: देर रात मौसम बदला, तेज हवा और हल्की बारिश हुई।भरतपुर संभाग: बादल छाने के साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, 21फरवरी भी भरतपुर और बीकानेर संभाग के 4 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव रहेगा। इससे हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का दौर जारी रह सकता है।