Friday, 21 February 2025

पाली के सोजत सिटी डीएसपी अनिल सारण और दो कांस्टेबल सस्पेंड, डेढ़ करोड़ के सोने को कब्जे में रखने का आरोप


पाली के सोजत सिटी डीएसपी अनिल सारण और दो कांस्टेबल सस्पेंड, डेढ़ करोड़ के सोने को कब्जे में रखने का आरोप

पाली जिले के सोजत सिटी डीएसपी अनिल सारण को डेढ़ करोड़ रुपए के बिना बिल वाले सोने को खुद के पास रखने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। डीएसपी के साथ दो कांस्टेबलों को भी निलंबित किया है।

इस मामले में पाली एसपी चूनाराम जाट ने डीजीपी यूआर साहू को पत्र लिखकर कार्रवाई की सिफारिश की थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। डीएसपी अनिल सारण का मुख्यालय अब जयपुर कर दिया गया है।

डीएसपी अनिल सारण ने एक ज्वेलरी कारोबारी से बिना बिल का 1 किलो 660 ग्राम सोना (कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए) जब्त किया था। इस जब्ती की सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को नहीं दी और न ही कानूनी कार्रवाई की।इस मामले में लापरवाही और अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने पर डीएसपी को निलंबित किया गया।

डीएसपी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

डीजीपी यूआर साहू के आदेश पर डीएसपी को निलंबित कर मुख्यालय जयपुर कर दिया गया। दो कांस्टेबलों को भी मामले में निलंबित किया गया। मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो आगे की कार्रवाई तय करेगी।

Previous
Next

Related Posts