Sunday, 02 February 2025

दिल्ली चुनाव 2025: पीएम मोदी की रैली में 'आप' पर हमला, बोले- झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं


दिल्ली चुनाव 2025: पीएम मोदी की रैली में 'आप' पर हमला, बोले- झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा हमला बोला और डबल इंजन सरकार की जरूरत पर जोर दिया। पीएम मोदी ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि "मां सरस्वती का आशीर्वाद दिल्ली और देशवासियों पर बना रहे।"

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं।" आपदा (AAP) के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि जनता उन्हें नकार चुकी है। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है।

बजट 2025 का जिक्र और टैक्स में छूट पर बड़ा बयान: पीएम मोदी ने कहा किअगर नेहरू के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो एक चौथाई सैलरी सरकार ले लेती। उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये तक की आय पर 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते।

पीएम मोदी ने कहा कि10-12 साल पहले कांग्रेस सरकार में 12 लाख रुपये कमाने वालों को 2.60 लाख टैक्स देना पड़ता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के बजट के बाद 12 लाख रुपये कमाने वाले को अब एक भी रुपया टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

डबल इंजन सरकार की जरूरत पर जोर:पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार जरूरी है।उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो लड़ाई-झगड़ों के बजाय दिल्लीवासियों की सेवा करे।

पीएम मोदी ने कहा किआपने 5 साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है, अब गलती से भी आपदा सरकार (AAP) को वापस नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि AAP की नाकामी की वजह से दिल्ली के पिछले 10 साल बर्बाद हो गए, अब और बर्बादी नहीं होनी चाहिए।

Previous
Next

Related Posts