Sunday, 02 March 2025

जयपुर में 5-7 दिसंबर को होगा जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025, पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने की घोषणा


जयपुर में 5-7 दिसंबर को होगा जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025, पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने की घोषणा

राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 का आयोजन 5 से 7 दिसंबर को किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 के मंच से हुई।

यह जानकारी जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने साझा की। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल को हर साल जयपुर की सांस्कृतिक पहचान के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।

"हम इसे जयपुर का एक प्रमुख ब्रांड बनाना चाहते हैं, जहां हर साल देश-विदेश के लोग इसे देखने आएं।": पद्मनाभ सिंह

जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि यह फेस्टिवल राजस्थान की समृद्ध कला, संगीत, इतिहास और खानपान को प्रमोट करेगा।

लोक संगीत: देशभर के प्रसिद्ध लोक संगीतकार और फोक आर्टिस्ट शामिल होंगे।
आर्ट और क्राफ्ट: पारंपरिक हस्तशिल्प, पेंटिंग और कला प्रदर्शनी का आयोजन।
खानपान: राजस्थान और जयपुर की पारंपरिक व्यंजन और प्रसिद्ध शेफ्स की भागीदारी।
इतिहास और साहित्य: ऐतिहासिक चर्चा, बुक राइटिंग और जयपुर हेरिटेज पर गहन विचार-विमर्श।

जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि जयपुर की विरासत को संरक्षित और प्रचारित करने का मंच होगा।"

जयगढ़ फोर्ट: आयोजन स्थल का ऐतिहासिक महत्व: जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जयगढ़ किला राजस्थान के सबसे पुराने और ऐतिहासिक स्थलों में से एक है।यह जयपुर और ढूंढाड़ क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से जुड़ा हुआ है। इस किले में विश्व प्रसिद्ध जयबाण तोप स्थित है, जो दुनिया की सबसे बड़ी तोपों में से एक है।उन्होंने कहा कि यह किला हमारी विरासत का प्रतीक है, और इस फेस्टिवल के जरिए हम इसे दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं।

जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल को लेकर आगे की योजना: जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर इसे हर साल और भव्य बनाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोशन: इसे विदेशी पर्यटकों और निवेशकों से जोड़ने की योजना।
तीन दिन का पावर-पैक शेड्यूल:जल्द ही तीन दिनों के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
पर्यटन और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव:
जयपुर के पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जिस तरह JLF जयपुर की पहचान बन गया है, वैसे ही जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना हमारा लक्ष्य है।"

Previous
Next

Related Posts