राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 का आयोजन 5 से 7 दिसंबर को किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 के मंच से हुई।
यह जानकारी जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने साझा की। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल को हर साल जयपुर की सांस्कृतिक पहचान के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।
"हम इसे जयपुर का एक प्रमुख ब्रांड बनाना चाहते हैं, जहां हर साल देश-विदेश के लोग इसे देखने आएं।": पद्मनाभ सिंह
जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि यह फेस्टिवल राजस्थान की समृद्ध कला, संगीत, इतिहास और खानपान को प्रमोट करेगा।
लोक संगीत: देशभर के प्रसिद्ध लोक संगीतकार और फोक आर्टिस्ट शामिल होंगे।
आर्ट और क्राफ्ट: पारंपरिक हस्तशिल्प, पेंटिंग और कला प्रदर्शनी का आयोजन।
खानपान: राजस्थान और जयपुर की पारंपरिक व्यंजन और प्रसिद्ध शेफ्स की भागीदारी।
इतिहास और साहित्य: ऐतिहासिक चर्चा, बुक राइटिंग और जयपुर हेरिटेज पर गहन विचार-विमर्श।
जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि जयपुर की विरासत को संरक्षित और प्रचारित करने का मंच होगा।"
जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जिस तरह JLF जयपुर की पहचान बन गया है, वैसे ही जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना हमारा लक्ष्य है।"