जयपुर: सांगानेर ओपन जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
जयपुर सांगानेर स्थित ओपन जेल से मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी अमृत उर्फ पप्पू उर्फ दरब फरार हो गया। इवनिंग रोल कॉल के दौरान उसकी अनुपस्थिति के बाद जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली।
फरार बंदी का विवरण: नाम: अमृत उर्फ पप्पू उर्फ दरब,पिता का नाम: पितराम,निवास स्थान: बड़ा बाजीदपुर, नादौती, करौली,अपराध: हत्या का मामला,सजा: आजीवन कारावास, फरारी की तारीख: 26 जनवरी 2025
इवनिंग रोल कॉल के दौरान बंदी अमृत गायब पाया गया।जेल परिसर और उसके आवास में तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला। बंदी का मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला।
एफआईआर दर्ज और पुलिस की कार्रवाई: जेल प्रहरी अर्जुन लाल ने मालपुरा गेट थाने में FIR दर्ज करवाई।पुलिस ने ओपन जेल से फरार बंदी अमृत की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि बंदी को पकड़ने के लिए टीम सक्रिय है।