जयपुर: देशभक्ति और साहस की अनसुनी कहानी लेकर आ रही फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन सोमवार को जयपुर के पास चौमूं पैलेस होटल में बड़े ही अनोखे अंदाज में किया गया। फिल्म के पहले गाने 'माये' को अभिनेता अक्षय कुमार और डेब्यूटेंट वीर पहाड़िया ने लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल और जज्बा देखने लायक था।
संगीतकार: तनिष्क बागची
गायक: बी प्राक
गीतकार: मनोज मुंतशिर
यह गाना वीर सैनिकों को समर्पित है और इसमें उनकी बहादुरी और त्याग की गाथा बयां की गई है।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म:जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की कहानी पर आधारित है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गणतंत्र दिवस सप्ताह में 24 जनवरी, 2025 को यह फिल्म रिलीज होगी।