एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पर पेपर लीक के आरोपों के बीच सियासी और कानूनी घमासान जारी है। कांग्रेस जहां इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है, वहीं सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दिया है कि परीक्षा फिलहाल रद्द नहीं की जाएगी।
किरोड़ी लाल मीणा ने फिर की रद्द करने की मांग
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जांच एजेंसी, गृह विभाग, और कैबिनेट सब कमेटी ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है, लेकिन सरकार इसे क्यों नहीं रद्द कर रही, इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए। उन्होंने कहा, "पेपर लीक में 50 सब-इंस्पेक्टर और एक आरपीएससी सदस्य तक पकड़े गए। एडवोकेट जनरल और एसओजी ने भी परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही।"
किरोड़ी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि परीक्षा रद्द नहीं हुई, तो बड़ी संख्या में फर्जी थानेदार सिस्टम में शामिल हो जाएंगे, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
भावनात्मक रूप से जुड़े मुद्दे पर मुख्यमंत्री से अपील
उन्होंने कहा, "मैं इस मुद्दे से भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं और मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए परीक्षा रद्द करें। कार्रवाई के अभाव में यह प्रशासनिक संकट का कारण बन सकता है।"