राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक बदलाव करते हुए 238 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह आदेश ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किया गया। राज्य में तबादलों का दौर तेजी से जारी है, लेकिन हनुमानगढ़, भरतपुर और टोंक जिलों के ग्राम विकास अधिकारियों को इस बार तबादलों से छूट दी गई है। सरकार का यह कदम प्रशासनिक सुधार और विकास को गति देने के उद्देश्य से उठाया गया है।