Friday, 10 January 2025

पवन खेड़ा ने पीएम मोदी और आरएसएस पर कसा तंज, कहा- "मोदी कायर, भागवत मुखौटा"


पवन खेड़ा ने पीएम मोदी और आरएसएस पर कसा तंज, कहा- "मोदी कायर, भागवत मुखौटा"

कांग्रेस मीडिया और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख पवन खेड़ा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए खेड़ा ने पीएम मोदी को "कायर" और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को उनका "मुखौटा" बताया।

खेड़ा ने कहा, "मोदी तो हैं ही कायर। पिछले 11 साल में उन्होंने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। बिना टेलीप्रॉम्पटर के मुंह नहीं खोलते। किसानों को दिल्ली में आने से रोकते हैं, नौजवानों के प्रदर्शन से डरते हैं, और संसद में बैठते नहीं। अगर ये कायर नहीं हैं तो क्या हैं?"

आरएसएस पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने कहा, "मोहन भागवत इनके शोकेस का मुखौटा हैं। 80 और 90 के दशक को याद करें। भाजपा और आरएसएस में हमेशा मुखौटे और असली चेहरे का खेल चलता रहा है। आज भागवत मुखौटा बनकर सामने आए हैं, जबकि असली काम समाज और देश को बांटने का जारी है।"

खेड़ा ने पॉपकॉर्न पर जीएसटी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जीएसटी टैक्स टेररिज्म का उदाहरण है। इससे आम आदमी पर बोझ बढ़ा है।

खेड़ा ने कहा, "जब लालकृष्ण आडवाणी रथ यात्रा निकालते थे, तब अटल बिहारी वाजपेयी शांति की बात करते थे। भाजपा का यही इतिहास है। एक मुखौटा शांति की बात करता है और दूसरा देश में तनाव फैलाने का काम करता है। अब यही भूमिका मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच दिख रही है।"

खेड़ा ने कहा, "मोहन भागवत अब भाजपा और आरएसएस के नए मुखौटे के रूप में सामने आए हैं। असली चेहरे काम कर रहे हैं, जो देश को बांटने का काम कर रहे हैं। इनके पास चेहरों का गोदाम है, और भागवत अब शोकेस का मुखौटा बन गए हैं।"

Previous
Next

Related Posts