राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा 11 जनवरी को सुबह 11 बजे जयपुर में विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली भवानी निकेतन से चित्रकूट स्टेडियम तक निकाली जाएगी। इस आयोजन में सर्व समाज और हिन्दू समाज के सभी वर्गों के संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह ने रैली की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस रैली का उद्देश्य हिन्दू सनातन धर्म को मजबूत करना और सर्व समाज को एकजुट करना है। इस दौरान करणी सेना की प्रमुख पदाधिकारी जया परमार, लक्ष्मी तंवर, और तेज कंवर भी मौजूद रहीं।
शिव सिंह ने कहा, "राष्ट्रीय करणी सेना का उद्देश्य हिन्दू समाज की एकता को मजबूत करना है। हमारा संगठन हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने और राष्ट्रहित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह रैली समाज में हिन्दू एकता का प्रतीक होगी।"
रैली की शुरुआत भवानी निकेतन से होगी।
रैली का समापन चित्रकूट स्टेडियम में होगा।
इसमें सर्व समाज संगठनों, हिन्दू संगठनों और नारी शक्ति संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
तेज कंवर ने सर्व समाज से अपील की, "हम सभी को इस रैली में भाग लेकर सनातन धर्म और हिन्दू एकता को प्रोत्साहन देना चाहिए। यह आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का एक प्रयास है।"