कोचिंग सिटी कोटा से लगातार दिल दहलाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। 8 जनवरी, बुधवार को दो कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के बाद गुरुवार देर रात कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक फैकल्टी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है।
फैकल्टी विवेक की पहचान:
मृतक की पहचान विवेक के रूप में हुई है, जो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हरीश शर्मा का बेटा था। विवेक भरतपुर का रहने वाला था और कोटा में एक कोचिंग संस्थान में फैकल्टी के रूप में कार्यरत था।
पुलिस की जांच जारी:
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि विवेक की मौत फिलहाल संदिग्ध लग रही है। पुलिस इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला भी मान रही है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
बुधवार को दो कोचिंग छात्रों ने की आत्महत्या:
इससे पहले बुधवार को कोटा में दो कोचिंग छात्रों की आत्महत्या ने सनसनी मचा दी थी। मृतकों में एक छात्र हरियाणा और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला था। दोनों छात्रों ने अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की।
शहर में बढ़ता सुसाइड का आंकड़ा:
कोटा में लगातार आत्महत्याओं की घटनाएं शहर को झकझोर रही हैं। प्रशासन और पुलिस इस बढ़ती समस्या को रोकने के प्रयास में जुटे हैं।
प्रशासन की अपील:
कोटा प्रशासन ने छात्रों और उनके परिवारों से अपील की है कि मानसिक तनाव की स्थिति में समय रहते मदद लें। वहीं, कोचिंग संस्थानों को भी छात्रों की मानसिक स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी गई है।