Friday, 10 January 2025

जयपुर में गद्दे के गोदाम में आग से लाखों का नुकसान, तीन दमकलों ने पाया काबू


जयपुर में गद्दे के गोदाम में आग से लाखों का नुकसान, तीन दमकलों ने पाया काबू

जयपुर के बालाजी बिहार इलाके में शुक्रवार दोपहर गद्दे के गोदाम में भीषण आग लग गई। बंद गोदाम से धुएं का गुबार उठता देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने तीन दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

AFO (विश्वकर्मा) भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि बालाजी बिहार की धान्गल्या की ढाणी में केआर इंटरप्राइजेज के नाम से गद्दे का गोदाम स्थित है।दोपहर 11:30 बजे: बंद गोदाम से धुएं का गुबार उठता देखा गया।शटर के नीचे से उठता धुआं और लपटें देखकर स्थानीय लोग घबरा गए।तुरंत हरमाड़ा थाना पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया।

दमकल विभाग की कार्रवाई: तीन दमकलें (विश्वकर्मा फायर स्टेशन से): मौके पर पहुंचीं।फायर मैन ने गोदाम के शटर के लॉक तोड़कर अंदर पहुंचकर आग बुझाई। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे की मशक्कत लगी।

नुकसान और कारण:गोदाम में रखे लाखों रुपए के गद्दे और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत:घटना के दौरान धुएं का घना गुबार और लपटें देखकर स्थानीय लोग काफी डरे हुए थे। समय पर दमकल टीम के पहुंचने से आग को फैलने से रोका जा सका।

फायर डिपार्टमेंट का बयान: फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि गोदाम में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

आग से बचाव के उपाय:फायर एक्सटिंग्विशर और अलार्म सिस्टम लगाना।गोदाम में नियमित सुरक्षा जांच।

पुलिस की अपील:पुलिस ने व्यवसायियों और गोदाम मालिकों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करें और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहें।

यह घटना आग से बचाव के उपायों को अपनाने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करती है। प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

Previous
Next

Related Posts