राजस्थान के बाड़मेर जिले में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम "The Rohidi Fest" पर रोक लगा दी है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी 2025 को भारत-पाक सीमा के पास रोहिड़ी गांव में आयोजित होना था। प्रशासन ने सीआईडी, इंटेलिजेंस और बीएसएफ की रिपोर्ट को आधार बनाकर इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर रद्द कर दिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रोहिड़ी गांव भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह क्षेत्र भारत सरकार की अधिसूचना (1961 व 1996) के तहत आमजन के आवागमन के लिए प्रतिबंधित है। कलेक्टर टीना डाबी ने अपने आदेश में कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्यक्रम को आयोजित करना उचित प्रतीत नहीं होता, इसलिए कार्यक्रम की अनुमति निरस्त की जाती है।"
ग्रामीणों की शिकायत बनी आधार
कलेक्टर को कुछ ग्रामीणों, जिनमें रायसिंह, गिरधरसिंह, और रेवन्तसिंह शामिल हैं, की ओर से एक एप्लीकेशन मिली थी। इस एप्लीकेशन में निवेदन किया गया था कि कार्यक्रम में बाहरी लोगों के आने से संदिग्ध गतिविधियों की संभावना है और स्थानीय लोगों को परेशानी हो सकती है। इन शिकायतों और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया।