Friday, 10 January 2025

झुंझुनूं: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टोल नाकों पर होगी भारी वाहन चालकों की आंखों की जांच


झुंझुनूं: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टोल नाकों पर होगी भारी वाहन चालकों की आंखों की जांच
file photo

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए झुंझुनूं जिले में एक अनोखी पहल शुरू की गई है। चिकित्सा विभाग की टीमें भारी वाहन चालकों की आंखों की जांच टोल नाकों पर करेंगी। झुंझुनूं के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह कदम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

टोल नाकों पर नेत्र जांच की व्यवस्था
जनवरी माह में प्रत्येक सोमवार को गुढ़ागौड़जी मार्ग स्थित नर्सिंग पूरा टोल, नवलगढ़ रोड पर ढिगाल टोल, उदयपुरवाटी मार्ग स्थित रघुनाथपुरा टोल, और सूरजगढ़ मार्ग पर स्थित टोल नाकों पर चिकित्सा विभाग की टीम भारी वाहन चालकों की आंखों की जांच करेगी। इस दौरान नेत्र सहायकों की टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी चालकों की दृष्टि सही है।

निःशुल्क चश्मों की व्यवस्था
चिकित्सा विभाग की टीम आंखों की जांच के दौरान यदि किसी ड्राइवर को आंखों में कोई समस्या पाती है, तो विभाग की ओर से निःशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। यह कदम न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगा, बल्कि चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम
डॉ. गुर्जर ने बताया कि यह प्रयास सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क पर यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts