अहमदाबाद थलतेज इलाके के एक निजी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक 8 वर्षीय बच्ची गार्गी राणपरा की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। बच्ची सुबह करीब 8 बजे स्कूल पहुंची थी।
स्कूल प्रशासन के अनुसार, गार्गी सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक सीने में दर्द की शिकायत करने लगी। वह पास की लॉबी में बेंच पर बैठ गई, लेकिन कुछ ही सेकंड में बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
स्कूल स्टाफ ने तुरंत गार्गी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच के आधार पर डॉक्टरों ने बताया कि गार्गी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई।
गार्गी की अचानक मौत से स्कूल में शोक का माहौल है। स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वे पूरी घटना की जांच करेंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में कार्डिएक अरेस्ट दुर्लभ है, लेकिन कुछ अनुवांशिक या स्वास्थ्य समस्याएं इसकी वजह हो सकती हैं। स्कूल प्रशासन और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बच्ची के परिवार ने स्कूल से मेडिकल सुविधा और शुरुआती उपचार में हुई संभावित लापरवाही की जांच की मांग की है।