जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम जयरामपुरा में जेडीए की फार्म हाउस योजना में 45 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस जमीन की अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपए है।
जेडीए अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय काश्तकारों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था और तारबंदी और पिलर तक बना लिए थे।
जेडीए ने सांगानेर के भूखंड संख्या सी-56 में अवैध निर्माण के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की। बिना अनुमति ग्राउंड फ्लोर पर अवैध निर्माण किया जा रहा था।
जेडीए ने पहले नोटिस जारी कर निर्माणकर्ता को अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया था।निर्देशों की अनदेखी करने पर जेडीए की इंजीनियरिंग शाखा ने अवैध बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों को सील कर दिया।
महानिरीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जेडीए अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता है।अवैध निर्माणकर्ताओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।