Friday, 10 January 2025

राजस्थान में औद्योगिक भूमि नीलामी खत्म: राज्यवर्धन सिंह


राजस्थान में औद्योगिक भूमि नीलामी खत्म: राज्यवर्धन सिंह

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किशनगढ़ में आयोजित ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम के उद्घाटन सत्र में औद्योगिक भूमि नीलामी प्रक्रिया खत्म करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब रीको (RIICO) द्वारा औद्योगिक भूमि सीधे आवंटित की जाएगी।

राठौड़ ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया से वास्तविक उद्यमी भूमि खरीदने से वंचित रह जाते थे, जिससे केवल रियल एस्टेट कारोबारी ही लाभान्वित होते थे। नीलामी प्रक्रिया खत्म होने से उद्यमियों को उनकी जरूरत के मुताबिक भूमि आवंटन आसानी से हो सकेगा।

किशनगढ़ में 180 एकड़ का टाइल्स पार्क:उन्होंने घोषणा की कि किशनगढ़-हाइवे के पास 180 एकड़ में टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे स्टोन और टाइल्स इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी।

राजस्थान की कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का रोड नेटवर्क देश में दूसरा सबसे बड़ा है और दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स व्यापार को आसान बनाएंगे।

स्टोन इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों को सब्सिडी प्रदान कर रही है ताकि वे आधुनिक तकनीकों को अपनाएं।

यह फोरम किशनगढ़ में मार्बल एसोसिएशन सभागार में सीडोज (CDOS), रीको (RIICO) और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

तकनीकी सत्र:फोरम में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें स्टोन इंडस्ट्री में नई तकनीकों, वेस्ट मैनेजमेंट, और वैश्विक निर्यात प्रोत्साहन पर चर्चा हुई।

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किशनगढ़ में पानी की समस्याओं को हल करने के लिए ईआरसीपी परियोजना पर जोर दिया।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा भारत में हमारे पूर्वजों की उत्कृष्टता की भूख ने उनको न केवल सफल उद्यमी बनाया बल्कि दुनियाभर में उनके कौशल और गुणवत्तापरक उत्पादों को सदियों तक सर्वश्रेष्ठ बना दिया। उन्होंने कहा कि देश 5जी के बाद 6जी की ओर बढ़ रहा है। श्री प्रकाश चंद्र ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने सीएसआईआर के साथ अगस्त 2024 में किए एमओयू के बाद 100 दिनों में 100 टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने का बहुत बड़ा कार्य किया है, इससे नए उद्यमियों को बहुत ही कम लागत में बेहतर टेक्नोलॉजी मिल सकी है। ये भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और आत्मनिर्भर भारत अभियान पर अपने विचार साझा किए।

रीको एमडी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के जरिए हुए एमओयू को जल्द धरातल पर लाया जाएगा।

इस फोरम में देशभर के 500 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। इटली, ईरान और भारत के विशेषज्ञों ने स्टोन प्रोसेसिंग में नई तकनीकों पर प्रेजेंटेशन दिए।

Previous
Next

Related Posts