बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर में अपनी आगामी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। गुरुवार देर रात अक्षय दिल्ली रोड स्थित होटल ताज आमेर में आयोजित पोको (मोबाइल ब्रांड) के इवेंट में शामिल हुए। वे इवेंट में बाइक चलाकर पहुंचे, जिसे देखकर उनके फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला।
अक्षय ने कहा,"यह मेरे लिए खास मौका है, क्योंकि पोको जैसी कंपनी के साथ आकर आप लोगों के बीच पहुंचने का मौका मिला।"
अक्षय ने बताया कि वे कई दिनों से जयपुर में हैं और यहां उन्हें अपनापन महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, "जयपुर में शूटिंग करते हुए काफी अच्छा लग रहा है। यहां की संस्कृति और लोग बेहद खास हैं।"
दर्शकों ने जब अक्षय कुमार से उनकी लोकप्रिय फिल्म सीरीज 'हेरा फेरी' के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, "फिलहाल 'स्काई फोर्स' पर ध्यान है। इसके बाद 'हेरा फेरी' पर काम शुरू होगा।" अक्षय कुमार के होटल ताज आमेर पहुंचने पर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई।अक्षय ने फैंस से मुलाकात की और उनके सवालों का जवाब दिया।इवेंट के दौरान कई दर्शकों ने अक्षय के साथ सेल्फी लेने का मौका भी पाया।पोको X7 सीरीज का लॉन्च:इवेंट में पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने पोको की नई X7 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए।उन्होंने कहा, "X7 सीरीज के साथ, हम प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं।"इस सीरीज को टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में गेम-चेंजर बताया गया।