Thursday, 09 January 2025

जेडीए की अटल विहार और गोविंद विहार योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी


जेडीए की अटल विहार और गोविंद विहार योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने आवासीय योजनाओं में आवेदन करने वाले लोगों को राहत देते हुए अटल विहार और गोविंद विहार योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी है। अब अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविंद विहार योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।

योजनाओं का विवरण

  • अटल विहार योजना:

    • लोकेशन: कालवाड़ रोड, चक पीथावास उर्फ नारी का बास
    • भूखंड: 284
    • आवेदन की अंतिम तिथि: 7 फरवरी
    • लॉटरी की तारीख: 14 फरवरी
  • गोविंद विहार योजना:

    • लोकेशन: गोविंदपुरा-रोपाड़ा, हैरिटेज सिटी के पास, जोन-10
    • भूखंड: 202
    • आवेदन की अंतिम तिथि: 7 फरवरी
    • लॉटरी की तारीख: 20 फरवरी

कोविड महामारी के बाद जेडीए ने पहली बार एक साथ 756 भूखंडों की योजनाएं पेश की हैं। इनमें अटल विहार में 284, गोविंद विहार में 202, और पटेल नगर में 270 भूखंड शामिल हैं।जेडीए अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं से जयपुरवासियों को किफायती और विकसित आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इन योजनाओं के प्रति लोगों का रुझान देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

    Previous
    Next

    Related Posts