कोटा शहर की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने घर में घुसकर लाठी-सरियों और कुल्हाड़ी से मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये घटना 2 जनवरी को रंगपुर गांव में हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों में कालू लाल गुर्जर (54), उसके बेटे देवकिशन उर्फ देवा गुर्जर (29) और भोजराज गुर्जर (24) के साथ मामा हंसराज (38) शामिल हैं।
घटना का विवरण: रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के रंगपुर निवासी दीपक (24) ने 3 जनवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। दीपक के अनुसार, 2 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे कालू लाल गुर्जर, उसके बेटे देवा और भोजराज, तथा मामा हंसराज हथियार लेकर उसके घर में घुस गए।
घर के बाहर: दीपक के बड़े पापा बिहारीलाल चबूतरे पर बैठे थे। घर के अंदर: लोकेश को लाठी और सरियों से पीटा गया।बचाने आए परिजन: दीपक के पिता रघुवीर और मां चंद्रकला को भी रास्ते में रोककर पीटा गया।
पुलिस की कार्रवाई: घटना के बाद, एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों की मदद से चारों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी का बयान:एसपी डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।