जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। 4 जनवरी को एक महिला के घर में घुसकर जबरन रेप किया गया। आरोपी ने तौलिए से महिला का मुंह दबाकर उसे कमरे में खींचा और जबरदस्ती की।
पीड़िता ने जवाहर सर्किल थाना में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि वह घर में अकेली थी। आरोपी ने मौका देखकर घर में घुसकर उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। महिला ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने तौलिए से उसका मुंह दबा दिया और जबरन कमरे में खींचकर ले गया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और मारपीट से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।