कश्मीर घाटी में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इससे पहले, शुक्रवार रात करीब 9:06 बजे उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी।
भूकंप के झटके श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में महसूस किए गए। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका केंद्र बारामूला में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। हालांकि, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
प्रभावित क्षेत्र: श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सेक्षति: किसी नुकसान की सूचना नहीं
प्रशासन द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों को भूकंप के दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा रही है।