Thursday, 21 November 2024

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कोर्ट में किया सरेंडर


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कोर्ट में किया सरेंडर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार शाम को बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जैसे ही मलिंगा के कोर्ट पहुंचने की सूचना मिली, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी निगरानी में लिया और कोर्ट परिसर से जिला कारागार तक ले गई।

पुलिस की सुरक्षा और गहमा-गहमी:
पुलिस ने मलिंगा को कोर्ट परिसर से जगन चौराहे और पुराने अस्पताल तक पैदल ले जाया। इसके बाद उन्हें पुलिस जीप में बिठाकर जिला कारागार ले जाया गया। इस दौरान शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारी और पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे।

समर्थकों का जुटना:
मलिंगा के कोर्ट में सरेंडर के दौरान कई समर्थक और अन्य लोग उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने कोर्ट से बाहर निकलते समय कुछ लोगों का अभिनंदन किया और हाथ जोड़े।

मामले की पृष्ठभूमि:
मलिंगा पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के एक सहायक अभियंता के साथ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत रद्द करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया था

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
कोर्ट से जिला कारागार तक ले जाने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने पूरे रास्ते सुरक्षा सुनिश्चित की और कानून-व्यवस्था बनाए रखी।

Previous
Next

Related Posts