Wednesday, 01 January 2025

भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) का विधानसभा उप चुनाव में चार सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला


भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) का विधानसभा उप चुनाव में चार सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला

प्रदेश की छह सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने किसी भी राजनीतिक पार्टी से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है। बीएपी इस बार किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और चार विधानसभा क्षेत्र चौरासी, सलूंबर, दौसा, और देवली-उनियारा में अपने उम्मीदवार उतारेगी। बीएपी इस निर्णय से कांग्रेस और भाजपा दोनों के चुनावी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं। 

बीएपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर जितेंद्र मीणा ने कहा कि पार्टी फिलहाल गठबंधन नहीं करेगी।इस बयान के बाद ही भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक तौर पर हलचलपैदा हो गई है।

Previous
Next

Related Posts