जयपुर। राजस्थान विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र से ठीक पहले रविवार को मुख्यमंत्री निवास (CMR) पर भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों और मंत्रियों को सदन की कार्यवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने मंत्रियों को निर्देशित किया कि वे सदन में पूरी तैयारी के साथ जाएं और विपक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही और ठोस जवाब दें। उन्होंने कहा कि विधायकों को भी चाहिए कि वे पूरे सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें और विपक्ष के हर मुद्दे का मजबूती से प्रतिकार करें।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का मकसद सदन की कार्यवाही में बाधा डालना है, जबकि भाजपा का उद्देश्य सदन को जनता की अपेक्षाओं का मंच बनाना है। इसलिए सभी विधायकों को 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी ताकि सरकार के प्रस्तावित विधेयक निर्बाध रूप से पारित हो सकें।
मुख्यमंत्री शर्मा शर्मा ने विधायकों को यह भी कहा कि वे सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह सरकार के विकास कार्यों को जोर-शोर से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल से ज्यादा काम किए हैं और इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आगामी पंचायत और निकाय चुनावों के मद्देनजर भाजपा की भूमिका सदन में सकारात्मक और जनहितकारी दिखनी चाहिए। उन्होंने आगामी सेवा पखवाड़ा, गांव चलो अभियान, शहर चलो अभियान, सहकारिता आंदोलन और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे अभियानों में विधायकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य और विधायक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।