जयपुर। ईटी एजुकेशन द्वारा जयपुर के मैरियट होटल में “रोज़गार हेतु सशक्तिकरण : कौशल से करियर तक” विषय पर गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया और शिक्षा एवं रोजगार के बदलते स्वरूप पर गहन विमर्श किया।
उन्होंने कहा— “नई शिक्षा नीति ने रटने की परंपरा को समाप्त कर कौशल-आधारित शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है। व्यावसायिक प्रशिक्षण, बहुविषयक अध्ययन और अनुसंधान-उन्मुख दृष्टिकोण के माध्यम से यह सुनिश्चित करती है कि विद्यार्थी केवल डिग्रीधारी न होकर रोजगार के लिए पूर्णतः तैयार हों।”
इससे युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा।
भारत का युवा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगा।
शिक्षा प्रणाली देश को ज्ञान नेतृत्व (Knowledge Leadership) की दिशा में आगे बढ़ा रही है।