Sunday, 31 August 2025

"रोज़गार हेतु सशक्तिकरण : कौशल से करियर तक" पर जयपुर में गोलमेज सम्मेलन


"रोज़गार हेतु सशक्तिकरण : कौशल से करियर तक" पर जयपुर में गोलमेज सम्मेलन

जयपुर। ईटी एजुकेशन द्वारा जयपुर के मैरियट होटल में “रोज़गार हेतु सशक्तिकरण : कौशल से करियर तक” विषय पर गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया और शिक्षा एवं रोजगार के बदलते स्वरूप पर गहन विमर्श किया।

एनईपी-2020: शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव: सम्मेलन में महार्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आई है।

उन्होंने कहा— “नई शिक्षा नीति ने रटने की परंपरा को समाप्त कर कौशल-आधारित शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है। व्यावसायिक प्रशिक्षण, बहुविषयक अध्ययन और अनुसंधान-उन्मुख दृष्टिकोण के माध्यम से यह सुनिश्चित करती है कि विद्यार्थी केवल डिग्रीधारी न होकर रोजगार के लिए पूर्णतः तैयार हों।”

शिक्षा और उद्योग जगत का समन्वय:चर्चा में यह निष्कर्ष सामने आया कि एनईपी-2020 अकादमिक जगत और उद्योग जगत के बीच सेतु का कार्य कर रही है।

  • इससे युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा।

  • भारत का युवा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगा।

  • शिक्षा प्रणाली देश को ज्ञान नेतृत्व (Knowledge Leadership) की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

भविष्य के लिए आह्वान:सम्मेलन का समापन इस आह्वान के साथ हुआ कि विश्वविद्यालय, उद्योग और नीति-निर्माता आपसी सहयोग को और मजबूत करें ताकि भारत का युवा वर्ग अपने कौशल को एक सफल करियर में बदल सके।

Previous
Next

Related Posts